
न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव 2019 में सातवें चरण का मतदान कुछ ही देर में संपन्न होने वाला है। शाम पांच बजे तक लोकतंत्र के इस पावन उत्सव में आखिरी आहुति डाली जाएगी। इसके कुछ ही देर बाद https://www.jubileepost.in/ लेकर आएगा एग्जिट पोल, जिसमें पता चल जाएगा कि 23 मई का दिन किसका होगा।
कुर्सी की जंग में किसकी सीट पक्की होगी, कौन 23 मई को राज करेगा और कौन अगले 5 वर्षों के लिए दिल्ली के तख्त से दूर होगा। इन सभी सवालों का जवाब कुछ ही देर में आपको जुबली पोस्ट पर देश विदेश में चर्चित वरिष्ठ पत्रकार देंगे।
बता दें कि वरिष्ठ पत्रकारों ने देश की अलग-अलग लोकसभा सीटों पर जाकर चुनाव को बहुत नजदीक से देखा और मतदाताओं की नब्ज टटोलने की की कोशिश की है और जनता के मूड को समझा है। अपने अनुभव से सभी चुनावी समीकरण को समझने के बाद वरिष्ठ पत्रकारों ने अपनी राय रखी है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
