जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 की वोटों की गिनती जारी है। एनडीए को काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। इंडिया गठबंधन उसे कड़ी टक्कर देता हुआ नजर आ रहा है।
बीजेपी और कांग्रेस के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है। टीवी चैनलों पर एनडीए बहुमत हासिल करता हुआ नजर आ रहा है जबकि इंडिया गठबंधन भी उसे रोकने की पूरी कोशिश कर रहा है। हालांकि चुनाव आयोग पर आंकड़ों में काफी अंतर देखने को मिल रहा है।
इनमें भी बीजेपी 229 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि कांग्रेस 98 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी को राजस्थान, महाराष्ट्र के साथ यूपी में भी झटका लगता दिख रहा है।
इंडिया गठबंधन को सबसे ज्यादा फायदा उत्तर प्रदेश में मिलता दिख रहा है। यहां पार्टी करीब 40 सीटों पर आगे बढ़ती दिख रही है।
- एनडीए को मिलने वाली सीटों की करें तो बीजेपी को 232 सीटों पर
- टीडीपी 16 सीटों पर
- जेडीयू 13 सीटों पर
- शिवसेना शिंदे गुट 7 सीटों पर
- लोक जनशक्ति पार्टी राम विलास गुट 5 सीटों पर आगे चल रही है
- हालांकि बीजेपी को 2019 के चुनाव की तुलना में इस बार नुकसान लगता दिख रहा है
I.N.D.I.A गठहबंधन में किसे कितनी सीट
- कांग्रेस ने अभी तक के रुझानों में 98 सीटों पर
- समाजवादी पार्टी 34 सीटों पर
- डीएमके 20 सीटों पर
- शिवसेना उद्धव गुट 11 सीटों पर
- एनसीपी पवार गुट 8 सीटों पर
- सीपीआई 5 सीटों पर
- आरजेडी चार सीटों पर आगे चल रही है
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
