जुबली स्पेशल डेस्क
बीते कुछ दिनों से लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम तरहके कयास लगाई जा रहे थे लेकिन शनिवार को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावकी तारीखों का ऐलान कर दिया है।
चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, दोनों चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के साथ विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस बताया कि 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में वोटिंग, 4 जून को नतीजे का ऐलान किया जाएगा।
लोकसभा चुनाव 7 सात चरणों में होंगे
पहला चरण- 19 अप्रैल. सीट- 102
दूसरा चरण- 26 अप्रैल. सीट- 89
तीसरा चरण- 7 मई. सीट- 94
चौथा चरण- 13 मई. सीट- 96
5वां चरण- 20 मई. सीट- 49
छठा चरण- 25 मई. सीट- 57
7वां चरण- 1 जून. सीट- 57
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
