जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकतंत्र के महापर्व में लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। दरअसल 13 राज्यों के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों पर आज वोटिंग शुरू हो गई है। इसके अलावा बाहरी मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के बचे हुए इलाकों में भी मतदान किया जा रहा है।

चुनाव आयोग के अनुसार केरल में सभी 20 सीटों, कर्नाटक में 14, राजस्थान में 13, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में 8-8, मध्य प्रदेश में 6, असम और बिहार में 5-5, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में 3-3, त्रिपुरा की 1, और जम्मू-कश्मीर की दोनों लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
