Sunday - 7 January 2024 - 10:08 AM

बिहार में फिर बढ़ा लॉकडाउन, 1 जून तक जारी रहेंगी पाबंदियां

जुबिली न्यूज डेस्क

कोरोना महामारी से जूझ रहे बिहार में तालाबंदी को राज्य सरकार ने बढ़ा दिया है। अब 1 जून तक लॉकडाउन रहेगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज ट्वीटकर इसकी जानकारी दी। देश के अधिकांश राज्यों ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए तालाबंदी का सहारा लिया है। बिहार सरकार ने भी तालाबंदी का सहारा लिया है। बिहार में 5 मई 2021 से तीन सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाया गया था।

सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा है, -कोरोना संक्रमण को देखते हुए 5 मई 2021 से तीन सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाया गया था। सोमवार फिर से सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की गई। लॉकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है। अत: बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून, 2021 तक लॉकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है।

लॉकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है। अत: बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून, 2021 तक लॉकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है।

बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में पांच मई से 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया। इसके बाद तालाबंदी को फिर एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया।

16 मई से विस्तारित लॉकडाउन में दुकानों के खुलने के समय में परिवर्तन करने के साथ ही कुछ अन्य पाबंदी लगाई गई। लॉकडाउन के बाद राज्य में प्रतिदिन कोरोना संक्रमित होने वालों की संख्या में कमी आई है।

यह भी पढ़ें :  कोरोना महामारी फैलने से पहले वुहान लैब का स्टाफ पड़ा था बीमार : खुफिया रिपोर्ट 

यह भी पढ़ें :  कोरोना : भारत में पिछले 24 घंटे में 4400 से अधिक मौतें

बीते शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि लॉकडाउन में बिहारवासियों का अच्छा सहयोग मिल रहा है। जनता गाइडलाइन का पालन कर रही है। इसी का नतीजा है कि अब मरीजों की संख्या में कुछ दिनों में कमी आ रही है।

यह भी पढ़ें :  बच्चों में वैक्सीन का ट्रायल शुरू करेगी ये कंपनी, मिल सकती है मंजूरी 

यह भी पढ़ें :  ताउते के बाद यास की दस्तक, NDRF की टीमें एलर्ट मोड पर

नीतीश कुमार ने राज्य के लोगों से अपील करते हुए कहा था कि इसके पूर्व भी मैंने आपको संबोधित किया है। बिहार में कोरोना के बारे में जानकारी दी है। अब भी दुनिया और देशभर के अन्य लोगों की तरह बिहार के लोग भी कोरोना से जूझ रहे हैं।

उन्होंने कहा था कि बिहार में जांच की संख्या बढ़ाई जा रही है। गांवों के लिए चलंत आरटीपीसीआर जांच वैन को रवाना किया गया है। इससे कोरोना में जांच की गति और बढ़ेगी। होम आइसोलेशन वाले मरीजों की ट्र्रैंकग ‘हिट कोविड नामक सॉफ्टवेयर’  से की जा रही है। इसमें स्वास्थ्य टीम नियमित घर-घर जाकर मरीजों का ऑक्सीजन लेवल व शरीर का तापमान जांचती है।

जाने, लॉकडाउन में क्या खुलेगा, क्या नहीं

-फल और सब्जी के साथ किराना दुकानें खुलेंगी
-शहरों में इन दुकानों के लिए वक्त 6-10, जबकि ग्रामीण इलाकों में 8-12 रहेगा
– रेस्त्रां, होटल, ढाबे-होम डिलीवरी, टेक होम के लिए खुलेंगे।
– विवाह में बगैर डीजे बारात 20 लोगों को इजाजत
– अंतिम संस्कार या श्राद्ध में 20 को मंजूरी
– जरूरी सेवाओं को छोड़कर सरकारी-निजी दफ्तर बंद रहेंगेे।
– इस दौरान ऑटो-बस नहीं चलेंगे।
– हालांकि, एयरपोर्ट और स्टेशन निजी वाहनों से जाने की अनुमति रहेगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com