जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से कांग्रेस में चले आ रहे हैं घमासान का अंत बुधवार को आखिरकार हो गया है और कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव का नतीजा आ गया है।
अब से थोड़ी देर पहले कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव का नतीजे आ गए और इसके अनपुसार मल्लिकार्जुन खडग़े ने जीत हासिल की है। उन्हें कुल 7,897 वोट मिले हैं।

इसके अलावा शशि थरूर को भी 1,000 से ज्यादा वोट मिले हैं। मल्लिकार्जुन खडग़े को 7897 वोट हासिल किये जबकि शशि थरूर को महज 1072 वोट ही मिल सके। इस तरह से देखा जाये तो 24 साल में पहली बार हुआ है जब गांधी परिवार के बाहर का कोई नया अध्यक्ष बनने जा रहा है। इससे पहले सीताराम केसरी अध्यक्ष थे जो गांधी परिवार से नहीं आते हैं।
थरूर ने अपनी हार को स्वीकार कर लिया है। मल्लिकार्जुन खडग़े को लेकर माना जा रहा था कि उन्हें पार्टी हाईकमान की ओर से भी समर्थन मिला है।
यही वजह है कि ज्यादातर अन्य नेताओं का समर्थन भी उन्हें ही मिला है। कर्नाटक से 9 बार विधायक रहने और कई बार सांसद रहने वाले मल्लिकार्जुन खडग़े को गांधी परिवार के वफादार नेताओं में शुमार किया जाता है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
