जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। आगरा में चार्जिंग लगे मोबाइल फोन में ईयरफोन लगाकर गाना सुनना दो युवकों पर भारी पड़ गया। चार्जिंग के दौरान करंट आने से मोबाइल फोन फट गया। घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया।
वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि घर के बाहर लगे ट्रांसफार्मर में फॉल्ट होने से करंट फैला, जिससे यह घटना हुई है। ग्रामीमों ने शव को फतेहाबाद-आगरा रोड पर जाम लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराकर जाम खुलवाया।
फतेहाबाद क्षेत्र के ग्राम छतरियापुरा निवासी नीरज पुत्र राजेंद्र तथा धर्मेंद्र पुत्र राममूर्ति चचेरे भाई है। शुक्रवार शाम करीब 4 बजे दोनों एक ही ईयरफोन को अपने-अपने कान में लगाकर गाना सुन रहे थे। मोबाइल फोन चार्जिंग पर लगा हुआ था।

तभी अचानक मोबाइल फोन में करंट फैल गया, जिसके कारण तेज धमाके के साथ फोन फट गया। घटना में नीरज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि धर्मेंद्र घायल हो गया। उसका इलाज फतेहाबाद के अस्पताल में चल रहा है।
घटना के बाद परिजनों ने शव को फतेहाबाद-आगरा रोड पर रखकर जाम लगा दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। सूचना पर इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार तथा तहसीलदार कृष्ण मुरारी दीक्षित फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।
दोनों अफसरों ने आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से अभी तहरीर नहीं मिली है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
