Sunday - 18 May 2025 - 12:38 AM

अब ‘मिशन PAK बेनकाब’ शुरू, सांसद बताएंगे दुनिया को सच्चाई, देखें-लिस्ट

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। भले ही भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू हो गया हो, लेकिन भारत अब पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घेरने की तैयारी में है।

दरअसल, पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को पलभर में तबाह कर दिया था। अब ऑपरेशन सिंदूर की पूरी कहानी और पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद का पर्दाफाश करने के लिए मोदी सरकार ने सर्वदलीय सांसदों की एक सूची तैयार की है।

विदेश जाने वाले सर्वदलीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के लीडर. @PHOTO : SOCIAL MEDIA

ये भी पढ़ें-NIA ने मुंबई एयरपोर्ट से दो संदिग्ध आतंकियों को किया गरिफ्तार

इस सूची में सभी प्रमुख दलों के अनुभवी नेताओं को शामिल किया गया है। ये सांसद आगामी दिनों में विभिन्न देशों की यात्रा पर जाएंगे, जहां वे आतंकवाद के खिलाफ भारत के कठोर रुख और पाकिस्तान की नापाक साजिशों को उजागर करेंगे।

ग्रुप-1: लीडर- बैजयंत पांडा (भाजपा सांसद)

  • सदस्य- निशिकांत दुबे, फांगनोन कोन्याक, रेखा शर्मा, असदुद्दीन ओवैसी, सतनाम सिंह संधू, गुलाम नबी आजाद, हर्ष श्रृंगला
  • कहां जाएगी- सांसदों की यह टीम सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया जाएगी।

ग्रुप-2: लीडर- रविशंकर प्रसाद (भाजपा, सांसद)

  • सदस्य- दग्गुबाती पुरंदेश्वरी, प्रियंका चतुर्वेदी, गुलाम अली खटाना, अमर सिंह, समिक भट्टाचार्य, एमजे अकबर, पंकज सरन
  • कहां जाएगी: रविशंकर प्रसाद की यह टीम यूके, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपियन यूनिटन, इटली और डेनमार्क जाएगी।

ग्रुप- 3: लीडर- संजय झा, जदयू सांसद

  • सदस्य- अपराजिता सारंगी, यूसुफ पठान, बृज लाल, डॉ. जॉन ब्रिटास, प्रधान बरुआ, हेमंग जोशी, सलमान खुर्शीद, मोहन कुमार
  • कहां जाएगीः इंडोनेशिया, मलेशिया, कोरिया गणराज्य, जापान और सिंगापुर।

ग्रुप-4: लीडर- श्रीकांत शिंदे, सांसद, शिव सेना

  • सदस्य- बांसुरी स्वराज, ईटी मोहम्मद बशीर, अतुल गर्ग, डॉ. समीत पाठक, सुमन कुमारी मिश्रा, एसएस अहलूवालिया, राजदूत सुजान चिनॉय
  • कहां जाएंगे- यूएई, लाइबेरिया, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, सिएरा लियोन।

ग्रुप-5: लीडर- शशि थरूर, कांग्रेस सांसद

  • सदस्य- सरफराज अहमद, जीएम हरीश बालयोगी, शशांक मणि त्रिपाठी, भुबनेश्वर कालिता, मिलिंद मुरली देवरा, तरंजीत सिंह संधू, तेजस्वी सूर्या
  • कहां जाएंगे- अमेरिका, पनामा, कनाडा, ब्राजील, कोलंबिया।

ग्रुप-6: लीडर- कनिमोझी करुणानिधि, डीएमके सांसद

  • सदस्य- राजीव राय, मीयान अलताफ अहमद, कैप्टन बृजेश चौटाला, प्रेम चंद गुप्ता, डॉ. अशोक कुमार मित्तल, राजदूत मंजीव एस पूरी, राजदूत जावेद अशरफ
  • कहां जाएंगे- स्लोवेनिया, ग्रीस, लातविया, रूस।

ग्रुप-7: लीडर- सुप्रिया सुले, एनसीपी शरद पवार गुट की सांसद

  • सदस्य- राजीव प्रताप रुडी, विक्रम जीत सिंह सहाय, मनीष तिवारी, अनुराग सिंह ठाकुर, लव श्रीकृष्ण देवरायलु, आनंद शर्मा, वी. मुरलीधरन, राजदूत सईद अकबरुद्दीन
  • कहां जाएंगे- मिस्र, कतर, अफ्रीका, दक्षिण अफ्रीका।
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com