जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शराब को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल योगी सरकार शराब को लेकर बड़ा फैसला करने वाली और इसकी कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी।
यूपी सरकार ने नई आबकारी नीति 2023-24 को मंजूरी दे दी है। नई आबकारी नीति में शराब की कीमतों में भारी इजाफा देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही आबकारी लाइसेंस की फीस को बढ़ा दी जायेगी।

यानी अप्रैल 2023 से उत्तर प्रदेश में शराब पीने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। बताया जा रहा है कि नई आबकारी नीति 2023-24 में आबकारी लाइसेंस की फीस में 10 फीसदी बढ़ाने का आसार है।
ऐसे में देसी शराब और बीयर की कीमतें भी बढ़ जाएगी। पिछले साल यूपी कैबिनेट की बैठक में नई आबकारी नीति पर फैसला लिया गया था। कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इस वर्ष शराब के माध्यम से 45 हजार करोड़ रुपये का राजस्व जुटाने का टारगेट फिक्स किया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
