जुबिली न्यूज डेस्क
एक ओर लोग प्रचंड गर्मी से परेशान हैं तो वहीं उत्तर प्रदेश , राजस्थान और मध्य प्रदेश में बिजली गिरने से 68 लोगों की मौत हो गई है। अकेले यूपी के अलग-अलग जिलों में ही आकाशीय बिजली गिरने से 41 लोगों की मौत हुई। सबसे ज्यादा मौतें प्रयागराज जिले में हुई है।
उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार, प्रयागराज में सबसे ज्यादा 14 लोगों की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है। इसके अलावा कानपुर देहात और फतेहपुर में 5-5, कौशांबी में 4, फिरोजाबाद में 3 , उन्नाव-हमीरपुर-सोनभद्र में 2-2, कानपुर नगर-प्रतापगढ़-हरदोई-मिर्जापुर में 1-1 लोगों की मौत हुई है।

इतना ही नहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जहां 22 लोग झुलसे गए तो वहीं 200 से ज्यादा मवेशियों की भी मौत हो गई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : WOW ! चौथी बार भारत के कदम पड़े अंतरिक्ष में, जानिए कौन हैं Sirisha Bandla
यह भी पढ़ें : CM योगी थोड़ी देर में जारी करेगी नई जनसंख्या नीति, जानें इसके बारे में सबकुछ
मालूम हो कि रविवार देर शाम उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम खराब हो गया था। बारिश के साथ ही कई जगहों पर बिजली गिरने की घटना हुई थी।
यूपी के अलावा राजस्थान में भी बिजली गिरने से करीब 20 लोगों की मौत हो गई। सरकारी आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में रविवार को आसमानी बिजली गिरने से मरने वालों की संख्या 20 पहुंच गई है। इनमें जयपुर में 11, धौलपुर में 3, कोटा में 4, झालावाड़ में 1 और बारां में 1 लोगों की मौत हुई है।
राजस्थान सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। इसमें से 4 लाख इमरजेंसी रिलीफ फंड से और 1 लाख सीएम रिलीफ फंड से दिया जाएगा।
सीएम अशोक गहलोत ने बिजली गिरने से जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवार को तत्काल मदद का निर्देश दिया है।
मध्य प्रदेश में 7 लोगों की मौत
मध्य प्रदेश में भी आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई है। बीते 24 घंटों के दौरान एमपी में बिजली गिरने की वजह से अलग-अलग जगहों पर सात लोगों की मौत हुई है। जहां श्योपुर और ग्वालियर जिले में बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हुई है तो वहीं शिवपुरी-अनुपपूर-बैतूल जिलों में एक-एक लोगों की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें : … तो फिर UP में बड़ा धमाका करना चाहते थे आतंकी
यह भी पढ़ें : शिवपाल ने अखिलेश को क्या दी नसीहत
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					