जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही 5 मैचों की टी20 सीरीज़ का आख़िरी मुकाबला ब्रिस्बेन के मशहूर गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा था। लेकिन मैच के दौरान अचानक ऐसी घटना हुई जिसने खिलाड़ियों और फैंस दोनों को हैरान कर दिया।
खेल शुरू हुए अभी सिर्फ 4.5 ओवर ही हुए थे कि अंपायर्स ने मैच को अचानक रोकने का फैसला ले लिया। ग्राउंड स्टाफ ने तुरंत खिलाड़ियों को डगआउट छोड़कर ड्रेसिंग रूम में लौट जाने के लिए कहा।
क्यों रोका गया मैच?
दरअसल, खराब मौसम और बिजली की चमक के चलते यह फैसला लिया गया। अंपायर शॉन क्रेग ने जैसे ही आसमान में बिजली चमकती देखी, उन्होंने बिना देर किए खिलाड़ियों को मैदान छोड़ने का इशारा किया। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, तेज़ हवाएं और भारी बारिश वाले बादल तेजी से गाबा की ओर बढ़ रहे थे। रडार पर गहरे लाल निशान दिखने के बाद स्टेडियम स्टाफ ने फौरन कवर बिछाना शुरू कर दिया।
फैंस की सुरक्षा को मिली प्राथमिकता
सिर्फ खिलाड़ियों की नहीं, बल्कि दर्शकों की सुरक्षा पर भी तुरंत ध्यान दिया गया। स्टेडियम के निचले हिस्सों को खाली कराया गया और दर्शकों से कहा गया कि वे ऊपरी छतों के नीचे सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। ब्रिस्बेन का मौसम अक्सर अचानक बदल जाता है और ऐसे हालात में मैच रोकना आम बात मानी जाती है।
टीम इंडिया की धमाकेदार शुरुआत
मैच रुकने से पहले भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की थी। शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने सिर्फ 4.5 ओवर में 52 रन जोड़ दिए थे। गिल ने 16 गेंदों पर 29 रन बनाए, जबकि अभिषेक ने 13 गेंदों पर 23 रन ठोके। खास बात यह रही कि अभिषेक को इस दौरान दो बार जीवनदान मिला।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल मार्श (कप्तान), जॉश इंग्लिस, टिम डेविड, जॉश फिलिप्स, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जेवियर बार्टलेट, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, एडम जंपा
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
