जुबिली न्यूज डेस्क
एलआईसी आईपीओ से देशभर के निवेशकों को बड़ी उम्मीद थी। निवेशकों को लिस्टिंग गेन से पैसे बनने का इंतजार था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। LIC IPO की गिरावट के साथ लिस्टिंग हुई।
LIC IPO ने निवेशकों को काफी निराश किया। दरअसल भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के शेयर मंगलवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में अपने इश्यू प्राइस से 8.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ लिस्ट हुए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, BSE में भी LIC के शेयरों को 867.20 रुपये पर लिस्ट किया गया, जो इसके इश्यू प्राइस से कम है।
आवेदकों ने LIC का एक शेयर 949 रुपये में खरीदा था।
यह भी पढ़ें : ‘प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी का ट्रैक रिकॉर्ड हिंदू विरोधी’
यह भी पढ़ें : पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम के सांसद बेटे के घर व दफ्तर पर CBI का छापा
यह भी पढ़ें : MP : नीमच में दरगाह में हनुमान मूर्ति रखने से दो समुदाय के लोग भिड़े, कर्फ्यू लगा
दरअसल LIC ने IPO लॉन्च के समय अपने शेयर का इश्यू प्राइस 949 रुपये तय किया था, जिससे केंद्र सरकार को 20 हजार 557 करोड़ रुपये की आमदनी हुई।
LIC के पॉलिसीधारकों को जहां एक शेयर के लिए 889 रुपये देने पड़े थे, तो वहीं रिटेल इनवेस्टर्स के लिए ये कीमत 904 रुपये थी।
LIC के शेयर पहली बार मंगलवार को BSE और NSE में 81.80 रुपये और 77 रुपये की छूट के साथ लिस्ट किए गए हैं।
मालूम हो कि केंद्र सरकार ने LIC में अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी यानी 22.13 करोड़ शेयर बेचे हैं। इसके लिए 902-949 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया था।
यह भी पढ़ें : लुंबिनी से पीएम मोदी ने साधे कई लक्ष्य
यह भी पढ़ें : मेट्रो स्टाफ ने पांच मिनट के अंदर बरामद किया डा.आनन्देश्वर पाण्डेय का बैग
यह भी पढ़ें : गर्मी तोड़ रही है रिकॉर्ड, देखें क्या है मौसम का मिजाज?
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
