जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के एक फैसले को पलट दिया है. एलजी के इस कदम को दिल्ली ने सकारात्मक भाव से लिया है और इसका सीधा फायदा अरविन्द केजरीवाल को ही होने वाला है.
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कल ही यह फैसला किया था कि दिल्ली सरकार के आधीन चलने वाले अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली के लोगों का ही इलाज हो सकेगा. केजरीवाल के इस फैसले की देश भर में निंदा हुई थी. विपक्ष ने भी उन्हें आड़े हाथों लिया था. इत्तफाकन कल शाम को ही मुख्यमंत्री को छींकें आने लगीं और कोरोना के लक्षण नज़र आने लगे. केजरीवाल की बीमारी की खबर पर ट्वीटर पर उन्हें लेकर चिंता भी व्यक्त की गई तो साथ ही यह सवाल भी उठा कि क्या अरविन्द केजरीवाल अब अपना इलाज कराने हरियाणा जायेंगे.

ट्वीटर वार और विपक्ष के सवालों को विराम लगाते हुए दिल्ली के उप राज्यपाल ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के इस फैसले को पलट कर पुरानी व्यवस्था ही बहाल कर दी. अब दिल्ली के अस्पतालों में कोई भी अपना इलाज करवा सकेगा.
यह भी पढ़ें :…तो इलाज के लिए हरियाणा जाएंगे अरविंद केजरीवाल !
यह भी पढ़ें : 75 दिनों बाद खुला इमामबाड़ों का ताला
यह भी पढ़ें : शिक्षक भर्ती मामला: IPS अमिताभ को धमकी देने वाला कौन है ताकतवर चेहरा?
यह भी पढ़ें :प्रियंका ने शिक्षक भर्ती को बताया UP का ‘व्यापमं घोटाला’
अरविन्द केजरीवाल ने कोरोना के लक्षणों को देखते हुए खुद को आइसोलेट कर लिया है. 9 जून को वह अपना कोरोना टेस्ट करायेंगे. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री को फोन कर उनकी कुशलक्षेम पूछी और उन्हें तुरंत कोरोना टेस्ट की सलाह देते हुए कहा कि दिल्ली के लोग आपके लिए चिंतित हैं. एलजी ने हालांकि सीएम केजरीवाल का फैसला ही पलटा है लेकिन इसका उन्हें तुरंत फायदा मिलने जा रहा है. अपने इस आदेश के बाद अगर वह दिल्ली में अपना इलाज कराते तो विपक्ष उन्हें जिस अंदाज़ में घेरता उसका सामना करना उनके लिए मुश्किल हो जाता.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
