जुबिली न्यूज डेस्क
कोहरे की मार सड़क से लेकर आसमान और ट्रेनों पर खूब पड़ रही है. कोहरे के चलते और मौसम खराब की वजह से 3 दर्जन ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई-कई घंटे लेट चल रही हैं. खासकर दिल्ली, नई दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन और आनंद विहार पहुंचने वाली ट्रेनों के आज मंगलवार को अपने निर्धारित समय से काफी विलंब से पहुंचने की संभावना है. इन ट्रेनों के लेट पहुंचने के चलते यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बता दे कि नॉर्दन रेलवे के मुताबिक, आज मंगलवार को खासकर बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, चेन्नई, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, जम्मू, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र आदि राज्यों के अलग-अलग शहरों से आने जाने वाली खास ट्रेनें काफी विलंब से चल रही हैं. मौसम खराब होने और अत्यधिक घना कोहरा होने और विजिबिलिटी लेवल बेहद कम होने के चलते ट्रेनों की गति बहुत धीमी बनी हुई है. इसके चलते ट्रेनों का निर्धारित समय पर गंतव्य स्थान पर पहुंचने में विलंब दर्ज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-Ranji Trophy : उत्तराखंड से हारे तो UP का बंधेगा बोरिया बिस्तर
इस बीच देखा जाए तो कोहरे की मार का असर सिर्फ ट्रेनों पर ही नहीं बल्कि हवाई मार्ग पर भी बड़े स्तर पर देखा जा रहा है. विजिबिलिटी स्तर के बेहद कम होने के चलते 35 से अधिक फ्लाइट्स भी अपने निर्धारित समय से घंटों विलंब से उड़ान भर रही हैं.
ये भी पढ़ें-राहुल गांधी ने क्यों कहा-आप जिस आदमी को देख रहे हैं, वो राहुल गांधी है ही नहीं
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
