जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार में सियासी घमासान तेज हो गया है। नीतीश कुमार इस वक्त अपनी पार्टी को बचाने में लगे हुए है। ललन सिंह का विकेट गिर चुका है और जेडीयू की कमान अब नीतीश कुमार के हाथ में है लेकिन इसके बावजूद बिहार की सियासत में उठापटक का दौर जारी है और बीजेपी लगातार नीतीश कुमार को टागेट कर रही है।
पहले मीडिया में खबर चल रही थी कि नीतीश कुमार एक बार फिर लालू का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लेंगे लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ नहीं दिख रहा है और जेडीयू की तरफ से साफ कर दिया गया है कि वो दोबारा बीजेपी के साथ नहीं जा रहे हैं। दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार को एक बड़ा दावा किया है।

उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू यादव जेडीयू विधायकों के संपर्क में हैं और नीतीश कुमार की सरकार कभी भी गिर सकती है। गिरिराज सिंह ने कहा, नीतीश कुमार की सरकार 2017 की तरह है। नीतीश कुमार ने ललन सिंह को हटाकर के अपनी लुटिया डुबने से तो बचा ली है लेकिन वह लालू यादव के चक्रव्यूह में फंस चुके हैं। लालू यादव उनके विधायकों के संपर्क में हैं और सरकार कभी भी गिर सकती है। तेजस्वी यादव सीएम हो सकते है इसको कोई नहीं टाल सकता है।
इसका मलतब समझिए की नीतीश कुमार के पास और कोई ऑप्शन नही है। पीएम मैटेरियल छोडिये अब वो सीएम मैटेरियल भी नही रहे हैं। हालांकि अभी तक लालू की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई जबकि नीतीश कुमार की तरफ से भी कोई ठोस जानकारी नहीं है।
बता दें कि अटकलों का बाजार गर्म है क्योंकि जेडीयू में इस वक्त घमासान देखने को मिल रहा है। पार्टी के बीच मतभेद खुलकर सामने आ चुके हैं और इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार की स्थिति काफी कमजोर लग रही है। अब देखना होगा कि नीतीश कुमार अगल कदम क्या उठाते हैं
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
