जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। क्या जेडीयू टूट जाएगी…क्या नीतीश कुमार एक बार फिर बीजेपी के साथ चले जाएगे…क्या नीतीश कुमार लालू का साथ छोड़ फिर से एनडीए में शामिल हो जाएगे…ये कुछ सवाल बीते कुछ दिनों से चर्चा में रहे हैं।
दरअसल अटकले इसलिए लग रही है क्योंकि जेडीयू एक बड़ी बैठक करने जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि ललन सिंह पार्टी का पद छोड़ देंगे लेकिन अब इसको लेकर तस्वीर पूरी साफ होती हुई नजर आ रही क्योंकि केसी त्यागी ने कहा कि मैं ललन सिंह के इस्तीफे की अटकलों को सिरे से ख़ारिज करता हूं।

ललन सिंह पार्टी के अध्यक्ष हैं। उन्होंने आज राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की है। कल साढ़े 11 बजे राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी। उसके बाद परिषद की बैठक होगी। इसमें जो फ़ैसले लिए जाएंगे, उसके बारे में हम आपको अवगत कराएंगे।
इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा है कि बीजेपी ना बीजेपी में जाएंगे। केसी त्यागी ने कहा कि ललन सिंह ने आज भी राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की और कल भी वह कार्यकारणी की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने कहा कि ललन सिंह जेडीयू का अध्यक्ष पद नहीं छोड़ेंगे, ना बीजेपी में जाएंगे।
उन्होंने कहा कि सब झूठ फैलाया जा रहा है. ये बातें पूरी तरह से भ्रामक हैं। केसी त्यागी ने ललन सिंह को लेकर कहा कि वह इस्तीफा क्यों देंगे? नीतीश कुमार, ललन सिंह और मैं पिछले 48 साल से साथ हैं।
बता दे कि ललन सिंह का असली नाम राजीव रंजन सिंह हैं और मुंगेर लोकसभा से सांसद के तौर पर काम कर रहे हैं। इसके अलावा ललन सिंह बिहार प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी तक निभा चुके हैं।जेडीयू के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे है।
इससे पहले बताया जा रहा था कि वो 29 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले इस्तीफा दे सकते हैं जबकि नीतीश कुमार एक बार पार्टी के अध्यक्ष के तौर पर काम कर सकते हैं। ललन सिंह के इस्तीफे की खबर की अब तक आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं हुई थी ।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
