क्राइम डेस्क
राजधानी दिल्ली के रंजीत नगर में एक छात्रा की हत्या का मामला सामने आया है। छात्रा यूपी की रहने वाली थी साथ ही डॉक्टर ऑफ़ मेडिसिन (M.D) की तैयारी कर रही थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना के बाद से आरोपी फरार है।
मिली जानकारी के मुताबिक महिला डॉक्टर की हत्या सर्जिकल ब्लेड से गला रेत कर की गई। वह पीजी में रहकर एमडी की तैयारी कर रही थी। जबकि पास के कमरे में एक डॉक्टर रह रहा था जो कि उस छात्रा का मित्र था घटना के बाद से ही डॉक्टर फरार है ।
पुलिस के मुताबिक, गरिमा की हत्या गला काटकर की गई है। आरोपित कत्ल करने के बाद दरवाजा बाहर से बंद करके फरार हो गया। लड़की के एक रिशेतदार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस आरोपी की तलाश करने में लग गयी है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

