न्यूज डेस्क
देश की बड़ी समस्या बेरोजगारी है लेकिन मोदी सरकार में श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार का कहना है कि देश में नौकरियों की कमी नहीं है। केंद्र सरकार के 100 दिन पूरे होने पर बरेली पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारे उत्तर भारत के लोगों में योग्यता की कमी है। यहां नौकरी के लिये रिक्रूट करने आने वाले अधिकारी बताते हैं कि उन्हें जिस फन के लिये लोग चाहिये। उनमें वह योग्यता नहीं है।

केंद्रीय मंत्री के इस बयान के बाद विपक्ष हमलावर हो गया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट करके कहा कि मंत्रीजी, 5 साल से ज्यादा आपकी सरकार है। नौकरियाँ पैदा नहीं हुईं। जो नौकरियाँ थीं वो सरकार द्वारा लाई आर्थिक मंदी के चलते छिन रही हैं। नौजवान रास्ता देख रहे हैं कि सरकार कुछ अच्छा करे। प्रियंका ने मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि आप उत्तर भारतीयों का अपमान करके बच निकलना चाहते हैं। ये नहीं चलेगा।

दरअसल, केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि देश में रोजगार की कोई कमी नहीं है। रोजगार बहुत है। रोजगार दफ्तर के आलावा हमारा मंत्रालय भी इसकी मॉनिटरिंग कर रहा है। रोजगार की कोई समस्या नहीं है बल्कि जो भी कंपनियां रोजगार देने आती हैं, उनका कहना होता है कि उन युवाओं में योग्यता नहीं है। मंदी की बात समझ में आ रही है, लेकिन रोजगार की कमी नहीं है।

गौरतलब है कि संतोष गंगवार का बयान ऐसे समय आया है जब बेरोजगारी और आर्थिक हालात को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है। वहीं सरकार स्थिति से निपटने के लिए कई ऐलान कर चुकी है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
