जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। केंद्रीय विद्यालय आइआइएम ने लखनऊ जिला खो खो संघ के तत्वावधान में आयोजित सब जूनियर अंडर-14 बालक और बालिका प्रतियोगिता में चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया है। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शनिवार को बालिका वर्ग के फाइनल में केवि आइआइएम ने बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज को 9- 2 अंक से पराजित किया। बालक वर्ग में केवि आइआइएम ने सर्वाधिक अंक लेकर का शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया। लखनऊ जिला खो खो संघ के उपाध्यक्ष टीपी हवेलिया ने पुरस्कार वितरण किया।

प्रतियोगिता में बालिका वर्ग के पहले सेमीफाइनल में केवि आइआइएम ने बीएसएनवी गर्ल्स इंटर कॉलेज को 35- 0 से बक्शी का तालाब इंटर कालेज ने द विश्रामम स्कूल को 18- 8 से हराया।
बालक वर्ग में केवि आइआइएम चैंपियन बना जबकि बीकेटी इंटर कालेज दूसरे और विश्रामम स्कूल तीसरे स्थान पर रहा।
बालक वर्ग में बीकेटी इंटर कालेज के अर्चित भगत और बालिका वर्ग में केवि आइआइएम की सृष्टि वर्मा को प्रतियोगिता का श्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।
अर्चित और सृष्टि वर्मा को दो- दो मैच में बेस्ट प्लेयर चुना गया। इनके अलावा बालक वर्ग में दिवाकर सिंह तोमर, सौरभ, ऋषिराज पाण्डेय व प्रिंस को और बालिकाओं में अनामिका रावत, शिवांगी, कामिनी, महक, रोली व नव्या को मैच का श्रेष्ठ प्लेयर चुना गया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
