जुबिली स्पेशल डेस्क
कुवैत से हैदराबाद आ रही इंडिगो की एक फ्लाइट को उस समय तुरंत मुंबई डायवर्ट किया गया जब एयरपोर्ट अधिकारियों को ‘ह्यूमन बम’ की धमकी वाला ईमेल मिला। यह ईमेल हैदराबाद अथवा दिल्ली एयरपोर्ट में से किसी एक को प्राप्त हुआ—हालांकि दोनों ही संभावनाओं की जांच जारी है। धमकी को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने मुंबई एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया।

एमरजेंसी रिस्पॉन्स टीमें, बम निरोधक दस्ते और सुरक्षा अधिकारी रनवे से लेकर टर्मिनल तक तैनात कर दिए गए। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए SOP के मुताबिक सभी एहतियाती कदम उठाए गए। फिलहाल विमान में सवार यात्रियों की संख्या और उनकी स्थिति से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। इंडिगो एयरलाइंस की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है।
धमकी का ईमेल कैसे मिला?
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह मामला तब सामने आया जब हैदराबाद एयरपोर्ट को एक विस्तृत ईमेल मिला, जिसमें दावा किया गया था कि कुवैत-हैदराबाद फ्लाइट में एक ‘ह्यूमन बम’ मौजूद है। कुछ सूत्रों का कहना है कि यही मेल दिल्ली एयरपोर्ट को भी भेजा गया था। ईमेल की सामग्री और स्रोत की जांच साइबर तथा सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की जा रही है।
मुंबई में कड़ा सुरक्षा घेरा
फ्लाइट के डायवर्ट होते ही मुंबई में तत्काल सुरक्षा कवच लागू कर दिया गया। एयरपोर्ट मैनेजमेंट, CISF, और इमरजेंसी सेवाओं ने समन्वय के साथ कार्रवाई की। विस्फोटक खोजी टीमें और काउंटर-टेरर यूनिट्स भी अलर्ट पर रखी गई हैं।
एक दिन पहले भी मिली थी धमकी
गौरतलब है कि सोमवार को महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मीरा रोड स्थित एक निजी स्कूल को भी बम धमाके की ईमेल धमकी मिली थी। सुबह 6:30 बजे आए इस मेल में स्कूल में बम लगाने का दावा किया गया था। सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा, लेकिन गहन तलाशी के बाद मेल ‘होक्स’ यानी झूठा पाया गया। इसके बावजूद स्कूल की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
