जुबिली न्यूज डेस्क
मशहूर सिंगर मीका सिंह अपनी शादी को लेकर इन दिनों काफी चर्चा में है। ‘मीका दी वोहती’ का समापन 25 जुलाई को होगा और तब तक पंजाबी सिंगर को अपनी दुल्हनियां फाइनल करनी है। शो में आकांक्षा पुरी, प्रांतिका दास और नीत महल फाइनलिस्ट बनी हैं। इन तीनें में से कोई एक ही मीका सिंह की दुल्हनियां बनेंगी। तो आइए जानते है कौन बनेगी मीका की दुल्हनियां….
फैंस इन्हे बता रहे हैं मीका की दुल्हन
‘Mika Di Vohti’ शो का समापन 25 जुलाई को होगा और तब तक पंजाबी सिंगर को अपनी दुल्हनियां फाइनल करनी है. इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट की मानें तो शो में आकांक्षा पुरी , प्रांतिका दास और नीत महल फाइनलिस्ट बनी हैं। इनमें आकांक्षा का नाम सबसे ज्यादा लिया जा रहा है और रिपोर्ट भी उन्हें ही मीका की दुल्हन बता रही है। इसी बीच आकांक्षा ने अपनी कुछ तस्वीरें मीका के साथ शेयर की हैं जिसमें दोनों गुड लुकिंग दिख रहे हैं। इन फोटो को देख फैंस मीका सिंह के साथ उन्हें बेस्ट जोड़ी बता रहे हैं। कई यूजर्स का मानना है कि वे दोनों साथ में सबसे बेहतर दिखते हैं।

‘मीका दी वोहती’ को जीत लिया
वहीं खबरों की माने तो आकांक्षा पुरी ने स्वयंवर- ‘मीका दी वोहती’ को जीत लिया है। एक्ट्रेस मीका को पिछले 13-14 सालों से जानती हैं। आकांक्षा पहले ही ये बयां कर चुकी हैं कि उनका मीका सिंह के साथ उनका बहुत करीबी रिश्ता है। इसलिए। वे चाहती है कि इतने सालों का उनका सबसे अच्छा दोस्त ही उनका जीवनसाथी बने। अभिनेत्री ने ‘स्वयंवर’ में ग्रैंड एंट्री ली थी और बाकी अन्य लड़कियों को उनसे सावधान रहने की चुनौती दी थी क्योंकि राजा के लिए केवल एक रानी हो सकती है।

इनके बीच होगा तगड़ा कम्पटीशन
‘मीका दी वोहती’ के फिनाले एपिसोड में टेलीविजन इंडस्ट्री के कई प्रमुख चेहरे उपस्थित होंगे। चार प्रतियोगी, आकांक्षा पुरी, प्रांतिका दास, नीत महल और रिया किशनचंदानी फाइनलिस्ट के रूप में उभरी हैं और इनके बीच गायक मीका सिंह की रानी बनने के लिए कम्पटीशन होगा।
ये भी पढ़ें-मुर्मू के जीत की तस्वीर साफ, पांच बजे होगा ऐलान
ये भी पढ़ें-एफआईआर पर कार्रवाई के बदले थानेदार ने रखी ऐसी शर्त, महिला के पैरों तले खिसकी जमीन
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
