जुबिली न्यूज डेस्क
कनाडा के ब्रैम्पटन में एक हिंदू मंदिर में हमले पर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल का बयान आया है. उन्होंने इस हमले की निंदा की है.

उन्होंने कहा, “चरमपंथियों और अलगाववादियों द्वारा कल ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में किए गए हमले की हम निंदा करते हैं. हमने कनाडा सरकार से बात की और ये सुनिश्चित किया कि पूजा स्थलों को ऐसे हमलों से बचाया जाए. हम ये भी उम्मीद करते हैं कि इस हिंसा में जो भी शामिल हैं उन्हें पकड़ा जाए.”
“हमें कनाडा में रह रहे भारतीय नागरिकों के बचाव और सुरक्षा की बहुत चिंता है.” जायसवाल ने कहा कि भारतीयों और कनाडाई नागरिकों को समान रूप से सेवाएं प्रदान करने के लिए हमारे वाणिज्य दूतावास बिना डरे काम करते रहेंगे.
इस हमले की कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी निंदा की है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में हुई हिंसा अस्वीकार्य है. हर कनाडाई को अपने धर्म का स्वतंत्र और सुरक्षित तरीक़े से पालन करने का अधिकार है. क्षेत्रीय पुलिस ने इस घटना की जांच और प्रभावित समुदाय की सुरक्षा के लिए तुरंत क़दम उठाया.”
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
