जुबिली न्यूज डेस्क
कनाडा में रहने वाले ख़ालिस्तान समर्थक नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अयोध्या में हमले की धमकी दी है. पन्नू ने एक वीडियो मेसेज में कहा है कि वो ‘अयोध्या की बुनियाद हिला देंगे.’

बता दे कि इस धमकी के बाद पूरे अयोध्या को किले में तब्दील कर दिया गया है. राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा को भी कड़ा कर दिया गया है. इस परिसर और पूरे राम मंदिर की मुख्य जगहों पर हथियारबंद सुरक्षाकर्मी और एंटी टेररिस्ट स्क्वॉट की तैनाती की गई है.
अयोध्या के मेयर गिरीश त्रिपाठी ने कहा, “अयोध्या की रक्षा भगवान करते हैं, इसलिए यहां कोई भी हमला करने की हिम्मत नहीं कर सकता. अयोध्या पहले से ही हाई सिक्योरिटी ज़ोन है. यहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को आतंकवादी हमलों से निपटने की ट्रेनिंग दी गई है. पन्नू की धमकी मिलने के बाद एक बार फिर से सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई है.”
ये भी पढ़ें-‘यहां ना दिखे भाजपाई यहां की छात्राएं हैं घबराई’, सपा का नया पोस्टर
इसके अतिरिक्त पूरे अयोध्या में ही सुरक्षाव्यवस्था कड़ी कर दी गई है. जगह-जगह सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है. साथ ही ख़ुफ़िया एजेंसियां और एंटी-टेररिस्ट स्क्वॉट के साथ ही बम निरोधक दस्ते की टीमें भी हाई अलर्ट पर हैं. पीएसी, सीआरपीएफ़ और यूपी पुलिस के जवानों की भी तैनाती बढ़ाई गई है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
