Friday - 23 January 2026 - 2:08 PM

केरल को मिली विकास परियोजनाओं की बड़ी सौगात, नई ट्रेन सेवाओं को दिखाई हरी झंडी

जुबिली न्यूज डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल दौरे के दौरान राज्य को कई बड़ी विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया तथा कई नई ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के प्रयासों से केरल के विकास को नई रफ्तार मिली है और राज्य में विकास को लेकर नई सोच और जागरूकता पैदा हुई है।

केरल के विकास को मिली नई गति

परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज का दिन केरल के विकास में एक नए अध्याय की शुरुआत है।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार राज्य के बुनियादी ढांचे, रेल कनेक्टिविटी और शहरी विकास को मजबूत कर रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि ये परियोजनाएं तिरुवनंतपुरम को देश के प्रमुख विकास केंद्रों में शामिल करने में मदद करेंगी।
उन्होंने यह भी कहा कि विकसित केरल के लिए राज्य में स्थिर और पारदर्शी शासन जरूरी है।

नई ट्रेन सेवाओं को मिली हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर:

  • तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन

  • त्रिशूर–गुरुवायूर यात्री ट्रेन

को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इन नई रेल सेवाओं से:

  • केरल

  • तमिलनाडु

  • कर्नाटक

  • तेलंगाना

  • आंध्र प्रदेश

के बीच क्षेत्रीय रेल संपर्क और मजबूत होगा।

नवाचार और तकनीक को बढ़ावा

प्रधानमंत्री ने CSIR–NIIST Innovation, Technology and Entrepreneurship Centre की आधारशिला रखी।यह केंद्र वैज्ञानिक शोध, स्टार्टअप और तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देगा।इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड की शुरुआत की, जो:

  • UPI से जुड़ा होगा

  • ब्याज-मुक्त रिवॉल्विंग क्रेडिट सुविधा देगा

  • छोटे दुकानदारों और स्ट्रीट वेंडर्स को आर्थिक मजबूती देगा

पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को सहायता

प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम स्वनिधि योजना के तहत कई लाभार्थियों को:

  • ऋण राशि

  • क्रेडिट कार्ड

भी वितरित किए।

उन्होंने कहा कि यह योजना गरीब, छोटे व्यापारियों और जरूरतमंद लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

स्वास्थ्य और डाक सेवाओं में बड़ा विस्तार

केरल दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ने:

  • श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में
    अत्याधुनिक रेडियो सर्जरी सेंटर की आधारशिला रखी

  • नए पूजप्पुरा मुख्य डाकघर का उद्घाटन किया

इन परियोजनाओं से राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं और डाक सुविधाएं और बेहतर होंगी।

‘विकसित भारत’ लक्ष्य पर पीएम मोदी का जोर

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘विकसित भारत’ का सपना तभी पूरा होगा जब सभी राज्य मिलकर आगे बढ़ेंगे।
उन्होंने बताया कि पिछले 11 वर्षों में केंद्र सरकार ने शहरी बुनियादी ढांचे में रिकॉर्ड निवेश किया है।उन्होंने कहा कि देश के शहर आज विकास के इंजन बन चुके हैं।

मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन का बयान

केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि:“प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई ये परियोजनाएं केरल के विकास पर दूरगामी प्रभाव डालेंगी।”उन्होंने बताया कि राज्य सरकार लंबे समय से इन परियोजनाओं के लिए केंद्र से मंजूरी की मांग कर रही थी।

ये भी पढ़ें-USA ने WHO से तोड़ा 78 साल पुराना नाता, 1 साल में 70 संस्थाओं से तोड़ा नाता

केंद्र सरकार से सहयोग की उम्मीद

मुख्यमंत्री विजयन ने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी:

  • केंद्र सरकार

  • राज्य सरकार

के बीच सहयोग बना रहेगा।

उन्होंने कहा कि केरल से जुड़ी अन्य वास्तविक मांगों को भी समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com