जुबिली न्यूज डेस्क
तिरुवनंतपुरम। केरल में दो चरणों में हुए 1199 स्थानीय निकायों के चुनाव के लिए मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे से जारी है। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई, जिसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से पड़े मतों की गिनती शुरू हुई। राज्यभर में 244 मतगणना केंद्रों और 14 जिलाधिकारी कार्यालयों में मतगणना का काम चल रहा है।

तिरुवनंतपुरम, पलक्कड़ और वडाकारा सहित कुछ केंद्रों पर बूथ एजेंटों और उम्मीदवारों को प्रवेश देने को लेकर हल्की समस्याएं सामने आईं, हालांकि इससे मतगणना की प्रक्रिया प्रभावित नहीं हुई।
2026 विधानसभा चुनाव के लिए अहम संकेत
इन स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजों को केरल में 2026 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले एक बड़े राजनीतिक संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। नतीजों से यह तय होगा कि सत्तारूढ़ और विपक्षी गठबंधन अपने-अपने प्रचार अभियानों की दिशा कैसे तय करते हैं।
शुरुआती रुझानों में UDF आगे
केरल राज्य चुनाव आयोग के ताजा रुझानों के अनुसार—
-
कांग्रेस के नेतृत्व वाला UDF 387 वार्डों पर आगे
-
CPI(M) के नेतृत्व वाला LDF 283 वार्डों पर आगे
-
बीजेपी के नेतृत्व वाला NDA 71 वार्डों पर आगे
-
अन्य 59 वार्डों पर बढ़त बनाए हुए हैं
कब तक आएंगे पूरे नतीजे?
राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक, पूरे नतीजों की घोषणा शनिवार दोपहर तक किए जाने की उम्मीद है। मतगणना से जुड़े ताजा अपडेट आयोग की ‘ट्रेंड’ वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
21 दिसंबर को शपथ ग्रहण
चुनाव आयोग ने बताया कि चुने गए पंचायत सदस्यों और नगर पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह 21 दिसंबर को सुबह 10 बजे आयोजित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें-यूपी बीजेपी अध्यक्ष के नामांकन से पहले सियासी हलचल, मिशन-2027 की तैयारी तेज
केरल की राजनीति के लिहाज से ये नतीजे बेहद अहम माने जा रहे हैं, क्योंकि इन्हीं के आधार पर 2026 की चुनावी रणनीति की नींव रखी जाएगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
