
न्यूज डेस्क
राजनीतिक पार्टियों पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगता रहा है। शायद ही कोई राजनीतिक दल हो जिस पर यह आरोप न लगा हो । ऐसा ही आरोप आम आदमी पार्टी पर लगा है।
पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार बलवीर सिंह जाखड़ के बेटे का अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा- ”मेरे पिता 3 महीने पहले राजनीति में आए। उन्होंने टिकट के लिए अरविंद केजरीवाल को 6 करोड़ रुपये दिए। मेरे पास इस बात के विश्वसनीय सबूत हैैं। ”
जाखड़ के बेटे का यह आरोप केजरीवाल के लिए मुश्किले खड़ी कर सकता है। दिल्ली में 12 तारीख को मतदान है और ऐसे में यह बयान आम आदमी पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है।
वेस्ट दिल्ली में आप उम्मीदवार बलबीर सिंह जाखड़ का मुकाबला बीजेपी के प्रवेश साहिब सिंह और कांग्रेस के महाबल मिश्रा से है। साल 2014 लोकसभा चुनाव में प्रवेश सिंह ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जरनैल सिंह को करीब 2 लाख 60 हजार वोटों से हराया था। कांग्रेस के महाबल मिश्रा तीसरे स्थान पर थे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
