जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि फिलहाल वो जेल से ही सरकार चलायेंगे। उनको फिलहाल राहत नहीं मिली है और कोर्ट ने ईडी को 28 मार्च तक के लिए अरविंद केजरीवाल की रिमांड दी है। ऐसे में उनको जेल में रहना होगा।
कोर्ट में पहुंचने पर एक चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दूंगा और अगर करना पड़ा तो जेल से सरकार चलाऊंगा।
उन्होंने एक चैनल से खास बातचीत में कहा कि कहा कि सीएम पद से इस्तीफा नहीं दूंगा, अगर करना पड़ा तो जेल से सरकार चलाऊंगा। उन्होंने कहा कि अंदर हो या बाहर… सरकार वहीं से चलेगी। केजरीवाल ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि हमें दिक्कतें आएंगी लेकिन हम इसी से काम करने की कोशिश करेंगे।
'जेल से ही सरकार चलाऊंगा… नहीं सोचा था ED इतनी जल्दी आ जाएगी'
◆ मीडिया से बातचीत में बोले केजरीवाल
◆ 28 मार्च तक ED रिमांड पर रहेंगे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल#ArvindKejriwalArrested #ArvindKejriwal pic.twitter.com/XVjV5jTMfZ
— News24 (@news24tvchannel) March 22, 2024
दिल्ली की जनता यही चाहती है। बता दें कि कल ही केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया था। पिछले काफी समय से उनको ईडी पूछताछ के बुला रही थी लेकिन वो इससे बच रहे थे लेकिन कल उनको पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
