जुबिली न्यूज डेस्क
तेलंगाना की सियासत में आज बड़ा धमाका हुआ। भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने अपनी वरिष्ठ नेता और एमएलसी के. कविता को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया। खास बात यह है कि कविता खुद बीआरएस प्रमुख केसीआर की बेटी हैं।
क्यों हुआ निलंबन?
पार्टी महासचिवों टी. रविंदर राव और सोमा भरत कुमार ने बताया कि कविता पर पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप लगे थे। माना जा रहा है कि उनके हालिया कदमों से पार्टी को गंभीर नुकसान पहुंच रहा था।
सियासी पृष्ठभूमि
यह निलंबन ऐसे समय पर हुआ है जब तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने कालेश्वरम प्रोजेक्ट में कथित घोटाले की सीबीआई जांच का ऐलान किया है। बीआरएस कार्यकर्ताओं ने इस जांच के खिलाफ प्रदर्शन भी किया।
ये भी पढ़ें-जापानी टूरिस्ट के वीडियो से हड़कंप: गुरुग्राम में 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड, जानिए पूरी कहानी
कविता ने कहा था कि यह केसीआर की छवि खराब करने की साजिश है। दूसरी ओर, कांग्रेस सांसद मंदादी अनिल कुमार यादव ने इसे “परिवार का नाटक” बताते हुए कहा कि असली लड़ाई बीआरएस के अगले अध्यक्ष को लेकर है।