न्यूज़ डेस्क
अगर आपको खुद पर विश्वास है तो उसपे ‘खड़े रहो, अड़े रहो।’ कुछ यही सन्देश दे रहा है इस बार का कौन बनेगा करोड़पति (KBC) शो।

देखे प्रोमो
हाल ही में KBC के 11वें सीजन का नया प्रोमो ज़ारी किया गया है। इस प्रोमो के ज़रिये समाज को एक बेहद मार्मिक सन्देश देने की कोशिश की गई है। प्रोमो में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन यह कहते हुए दिख रहे हैं कि जब आप किसी चीज़ पर विश्वास करते हैं तो उस पर अड़े रहिए-खड़े रहिए।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
