जुबिली स्पेशल डेस्क
उत्तर रेलवे स्टेडियम मे चल रही 4th कृष बाजपेई क्रिकेट प्रतियोगिता मे गुलमोहर अकादमी ने अपना विजयी
अभियान जारी रखते हुए जानकीपुरम क्रिकेट अकादमी को एकतरफा मुकाबले मे 125 रनो से पराजित किया .
हले बल्लेबाजी करते हुए गुलमोहर अकादमी ने 20 ओवर मे 187 रनो का विशाल स्कोर बनाया. जिसमे आदित्य सिंह ने 37,अंकित कुमार ने 35,प्रतीक पाण्डेय ने 30,अनमोल ने 20,अली उमर ने 21 रन बनाये.
लक्ष्य का पीछा करते हुए जानकी पुरम अकादमी की टीम कपिल कन्नोजिया की घातक गेंदबाजी के आगे नतमस्तक हो गयी और पूरी टीम महज 62 रनो पर धराशाही हो गयी.

कपिल ने 5 बल्लेबाजों को पेविलियन की राह दिखाई उनका साथ देते हुए आकाश सरकार ने 4 बालेबाजों की गिल्लिया बिखेरी,मैन ऑफ दी मैच का पुरुस्कार कपिल कन्नोजिया को दिया गया.
मैच से पूर्व आज के मैच के मुख्य अतिथि शिवपाल सांवरिया (पार्षद,क्रिकेटर) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया साथ ही खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
