जुबिली न्यूज डेस्क
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का लोकप्रिय शो द ग्रेट कपिल शर्मा शो अब नए विवाद में घिरता नजर आ रहा है। शो में फैंस को हंसाने के लिए कई एक्टर्स और किरदारों की नकल की जाती है, जिसे दर्शक खूब पसंद भी करते हैं। लेकिन इस बार शो की ये क्रिएटिविटी उस पर भारी पड़ गई है।
दरअसल, शो में कीकू शारदा ने कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी के आइकॉनिक कैरेक्टर बाबूराव गणपत राव आप्टे का अभिनय किया। यह रोल मूल रूप से दिग्गज एक्टर परेश रावल ने निभाया था। शो के इस हिस्से को लेकर हेरा फेरी के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने कपिल शर्मा शो और नेटफ्लिक्स के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए 50 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेज दिया है।
प्रोड्यूसर की आपत्ति और मांग
फिरोज नाडियाडवाला का कहना है कि बाबूराव सिर्फ एक किरदार नहीं बल्कि हेरा फेरी की आत्मा है। इसे कलात्मकता और गहराई से गढ़ा गया था और परेश रावल ने इसे जीवनदान दिया। ऐसे में बिना अनुमति के इस किरदार का उपयोग कॉपीराइट उल्लंघन है।
उन्होंने कपिल शर्मा शो और नेटफ्लिक्स पर कॉपीराइट एक्ट 1957 की धारा 51 और ट्रेडमार्क एक्ट की धारा 29 के उल्लंघन का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने 25 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है। प्रोड्यूसर ने शो मेकर्स और नेटफ्लिक्स से माफी मांगने और भविष्य में इस गलती को न दोहराने की शर्त भी रखी है।
कपिल शर्मा शो और हेरा फेरी 3
नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट कपिल शर्मा शो का तीसरा सीजन समाप्त होने जा रहा है। शो के आखिरी एपिसोड में 20 सितंबर को अक्षय कुमार बतौर गेस्ट शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें-भावनगर से पीएम मोदी का संदेश: अब भारत अपने पैरों पर खड़ा होगा!
वहीं, हेरा फेरी फिल्म फ्रेंचाइज़ी की बात करें तो इसे भारतीय सिनेमा की सबसे सफल कॉमेडी फिल्मों में गिना जाता है। इसका पहला भाग प्रियदर्शन और दूसरा भाग नीरज वोरा ने निर्देशित किया था। अब तीसरे पार्ट का निर्देशन फिर से प्रियदर्शन करेंगे। फिल्म में अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की तिकड़ी वापसी करने वाली है। खबरों के मुताबिक हेरा फेरी 3 की शूटिंग फरवरी 2026 से शुरू हो सकती है।