जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। बांदा शहर में स्थित कांशीराम कालोनी में मंगलवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शुरुआती तौर पर यह हत्या का मामला लग रहा है। घटना कांशीराम कालोनी निमके ब्लॉक 31 पर हुई।
मृतक के भाई संजय रावत ने बताया कि जीतू (26) पुत्र स्व. बालकिशुन ब्लॉक 27 के कमरा नम्बर 425 में परिवार सहित रहता था और हलवाई का काम करता था। बीती रात लगभग आठ बजे वह घर से खाना खाकर निकला और फिर वापस नहीं आया।

मंगलवार को सवेरे पड़ोसियों ने बताया कि जीतू का शव ब्लॉक 31 में पड़ा है। इस पर परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि जीतू के शरीर में कहीं चोट का निशान नहीं था। लेकिन एक हाथ की नस कटी हुई थी। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लोगों ने बताया कि जीतू बहुत सीधा व सरल स्वभाव का था। उसका किसी से झगड़ा भी नहीं था। वहीं अगर उसने नस काटकर खुदकुशी की तो मौके पर खून नजर आना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं होने से हत्या की आशंका जतायी जा रही है।
माना जा रहा है कि हत्या के बाद जीतू का शव मौके पर फेंका गया। इस मामले में कोतवाली प्रभारी का कहना है कि अभी मृतक के परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जायेगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
