स्पेशल डेस्क
कानपुर में एक प्रेमी युगल की शादी पुलिस की मदद से कराई गई है। इतना ही नहीं पूरी शादी का इंतजाम पुलिसकर्मियों ने किया था। दरअसल यहां पर एक लडक़ा राहुल कैंट क्षेत्र में रहता था और इसी दौरान उसको नैना नामक पड़ोसी से इश्क हो गया लेकिन उनके परिजन उनकी शादी के खिलाफ थे।
यह भी पढ़ें :पुलिस के खिलाफ NHRC जा सकती हैं प्रियंका गांधी, मायावती ने की ये मांग
इसके बाद दोनों ने शादी करने का मन बना चुके थे और इसी के तहत कोर्ट मैरेज को तर्जी दी लेकिन इस दौरान दोनों अलग रहने लगे।
यह भी पढ़ें : कोरोना वायरस ने भारत में दी दस्तक
अभी तक सबकुछ ठीक था लेकिन बाद में नैना के परिजन उसकी शादी किसी अन्य युवक से कराने की बात करने लगे। आनन-फानन में दोनों अपने घर से फरार हो गए लेकिन बाद में पुलिस में इसकी शिकायत हुई तो दोनों को पकड़ लिया गया।
यह भी पढ़ें :तो क्या बीजेपी ‘गिव एंड टेक’ की राजनीति कर रही है
दोनों ने अपनी प्रेम कहानी पुलिस को सुनायी तो पुलिस ने दोनों परिजनों को थाने बुलाया और उन्हें यह युगल की शादी स्वीकार करने के लिए मनाया। अंत में दोनों परिजनों ने शादी के तैयार हो गए तो पुजारी को बुलाकर उनकी शादी करा दी गई है।
यह भी पढ़ें : ‘चाणक्य बनाम चाणक्य’
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
