जुबिली न्यूज़ डेस्क
मुंबई। फिल्म कबीर सिंह में शाहिद कपूर की नौकरानी पुष्पा का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस वनिता खरात ने भी इस मूवमेंट के सपोर्ट में अपनी तस्वीर शेयर की जो तेजी से वायरल हो रही है। वनिता ने इस मूवमेंट के सपोर्ट में न्यूड फोटोशूट करवाया।

इस फोटोशूट के पीछे की उनके सोच की हर कोई तारीफ कर रहा है। शेयर की इस तस्वीर में वनिता न्यूड होकर अपनी बाॅडी को पतंग से ढंके नजर आ रही हैं। वनिता तस्वीर में बेहद बिंदास और खुशमिजाज नजर आ रही हैं।
ये भी पढ़े: एक्सीडेंट में आपकी गाड़ी से हुई किसी की मौत तो चलेगा हत्या का मुकदमा
ये भी पढ़े: गांजे के बीज के सेवन से दूर होती हैं ये बीमारियां

उनके चेहरे पर एक जबरदस्त हंसी है जो ये बता रही है कि औरत को दकियानूसी सोच के दायरे से निकल कर खुद से प्यार करना चाहिए। कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘मुझे अपने टैलेंट पर गर्व है, अपने पैशन पर, अपने कॉन्फिडेंस पर, मुझ अपनी बॉडी पर गर्व है… क्योंकि मैं मैं हूं…।’
ये भी पढ़े: खामोश! गैंगरेप ही तो हुआ है, ये रूटीन है रूटीन
ये भी पढ़े: …तो जैक मा की कमाई हड़पना चाहता है चीन?
वनीता की ये तस्वीर इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स उनके इस बेबाक अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट में उनके इस पॉजिटिविटी पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

मूवमेंट की बात करें तो इसके तहत प्लस साइज और ओवर वेट महिलाएं अपने शरीर को हूबहू अपनाने और इसे बिना किसी शर्म के फ्लॉन्ट करने जैसे सकारात्मक संदेश देती हैं। करियर की बात करें तो वनिता मराठी सिनेमा जगत में अधिक काम करती हैं। वो कई शोज में भी करती रहती हैं।
ये भी पढ़े: चीनी अखबार ने भारत को क्या नसीहत दी?
ये भी पढ़े: सिडनी टेस्ट: जाने प्लेइंग XI में किसे मिली जगह, कौन हुआ OUT
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
