जुबिली न्यूज डेस्क
जूनियर एनटीआर ने बीती रात हैदराबाद में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस मुलाकात की तस्वीरों को अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया हैं, जिन्हें एनटीआर के फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इनकी मीटिंग पर ताबड़तोड़ रिएक्शन्स दे रहे हैं.
मुलाकात को लेकर अमित शाह ने लिखी ये बात
अमित शाह ने तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘हैदराबाद में एक बहुत ही प्रतिभाशाली अभिनेता और हमारे तेलुगू सिनेमा के रत्न जूनियर एनटीआर के साथ अच्छी बातचीत हुई. तारक के साथ बात करके खुशी हुई.

इस मुलाकात पर तमाम तरह के रिएक्शन्स आ रहे
एनटीआर की मुलाकात पर लोग तमाम तरह के रिएक्शन्स दे रहे हैं. देवेंद्र शुक्ला गुड्डू नाम के फेसबुक यूजर ने लिखा, ‘दक्षिण विजय की दिशा में एक महत्वपूर्ण कड़ी है निश्चित रूप से देश में चारों दिशाओं में भारतीय जनता पार्टी का अश्वमेध रथ अपनी ध्वजा विजय पताका लहराता जाएगा कोई संदेह नहीं..वंदे मातरम भारत माता की जय.’एक यूजर ने लिखा, ‘साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का सपोर्ट करना बहुत अच्छा लगा..जो भारतीय संस्कृति को लेकर चलते हैं..जयहिंद’ हैदराबाद में हुई इस मुलाकात से कई लोग बहुत खुश हैं. अशोक जैन के नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘तेलगाना में बीजेपी का परचम लेहराएगा. अगली बार देश में हर जगह बीजेपी की सरकार बने और विकास की नई ऊंचाई पर तेलगाना भी तरक्की करे.’

इस मुलाकात को आगामी चुनावों से जोड़ा जा रहा
तारक अपने फिल्मी करियर पर ही पूरी तरह से फोकस्ड हैं लेकिन अमित शाह से मुलाकात को तमाम लोग आगामी चुनावों से जोड़कर देख रहे हैं. वहीं बताया जा रहा है कि गृह मंत्री को RRR पसंद आई थी और फिल्म में उन्हें लीड स्टार का प्रदर्शन काफी शानदार लगा और इसीलिए उन्होंने उनसे मिलने का अनुरोध किया था. बताया जा रहा है कि दोनों ने साथ में डिनर भी किया.
ये भी पढ़ें-संजय राउत को अदालत से बड़ा झटका, पांच सितंबर तक जेल में ही रहेंगे
बात अगर तारक के वर्कफ्रंट को लेकर करें वे इन दिनों अपने अगले प्रोजेक्ट NTR30 और NTR31 की तैयारी में हैं. आखिरी बार मे एसएस राजामौली की मैग्नम ऑपस आरआरआर में दिखे थे.जूनियर एनटीआर केजीएफ फेम प्रशांत नील के प्रोजेक्ट के लिए भी हाथ मिलाया है. जब प्रभास स्टारर सालार का शूट खत्म होगा, तब प्रशांत नील तारक के साथ शूटिंग शुरू करेंगे.
ये भी पढ़ें-अडानी की बड़ी छलांग, देखें यहां क्या कहती है Bloomberg Billionaires Index की ताजा रिपोर्ट
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
