स्पेशल डेस्क
लीड्स। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों जोश हैजलवुड ने पांच, पैट कमिंस ने तीन और जेम्स पैटिनसन ने दो विकेट की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को तीसरे एशेज टेस्ट के दूसरे दिन लंच के बाद पहली पारी में मात्र 67 रन
समेटकर मेजबान टीम को परेशानी में डाल दिया है। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 112 रन की अहम बढ़त हासिल कर ली है।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 179 रन का स्कोर ही बना सकी थी। वहीं समाचार लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 82 रन बना लिए थे।
इससे पूर्व ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को दहशत में डाल दिया था और लंच तक अपने छह विकेट 24 ओवर में 54 रन पर गंवा दिए थे लेकिन लंच के बाद 13 रन जोड़कर मेजबान की पूरी पारी 27.5 ओवर में 67 रन पर ढेर हो गई। कुल मिलाकर विश्व चैम्पियन इंग्लैंड के बल्लेबाजों को कंगारुओं ने बड़ी आसानी से काबू कर लिया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
