जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। कांग्रेस को छोडक़र मंगलवार को बीजेपी का दामन थामने वाले अशोक चव्हाण को बीजेपी ने बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल बीजेपी ने उनको राज्यसभा भेजने का फैसला किया है।
बीजेपी की तीसरी लिस्ट भी सामने आर्ईहै। राज्यसभा चुनाव की तीसरी लिस्ट में पार्टी ने गुजरात से जेपी नड्डा, महाराष्ट्र से अशोक चव्हाण को उम्मीदवार बनाया है।
अशोक चव्हाण 13 फरवरी को ही बीजेपी में शामिल हुए थे। इसके अलावा बीजेपी ने महाराष्ट्र से मेधा कुलकर्णी और अजित गोपछडे को भी राज्यसभा भेजने का फैसला किया है और उनको उम्मीदवार बनाया है।
बीजेपी ने गुजरात से जेपी नड्डा के साथ-साथ गोविंदभाई ढोलकिया, मयंकभाई नायक, जशवंतसिंह सलामसिंह परमार को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है।

Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
