- 228 खिलाड़ियों को पहले दिन के लिए दिए गए बैच, चयनकर्ताओं की निगरानी में होगा प्रदर्शन
कानपुर. कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) के तत्वावधान में आयोजित 13वीं जे.एन.टी. अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों के ट्रायल आज से शुरू हो गए हैं। यह ट्रायल्स जे.एन.टी. स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा कराए जा रहे हैं और 11 मई, 2025 तक चलेंगे। खिलाड़ियों का प्रदर्शन किदवई नगर स्थित कानपुर साउथ मैदान में प्रातः 6:00 बजे से देखा जाएगा।
आयोजन मंत्री अमित मिश्रा ने जानकारी दी कि पहले दिन सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों का ट्रायल होगा, जिन्हें 6 मई को बैच जारी किए गए थे। नगर से बाहर के खिलाड़ी अपनी सुविधानुसार 9 से 11 मई के बीच किसी भी दिन ट्रायल दे सकते हैं।
प्रथम दिवस के लिए कुल 228 खिलाड़ियों को बैच आवंटित किए गए हैं। ट्रायल्स की प्रक्रिया केसीए चयन समिति के अनुभवी चयनकर्ताओं विकास यादव, राकेश तिवारी व इंदरपाल सिंह की देखरेख में होगी, जबकि समग्र गतिविधि पर केसीए अध्यक्ष एस.एन. सिंह मार्गदर्शन करेंगे।
इस आयोजन का उद्देश्य प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की खोज कर उन्हें राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है।