जुबिली स्पेशल डेस्क
कानपुर. कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में जे० एन० टी० स्पोर्ट्स वेलफेयर फेडरेशन द्वारा आयोजित 13वीं जे० एन० टी० अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता का कार्यक्रम आज आधिकारिक रूप से जारी कर दिया गया। टूर्नामेंट का शेड्यूल संस्था के निदेशक श्री प्रबोध शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान घोषित किया।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है, जो इस प्रकार है: रजिस्ट्रेशन, वैच वितरण और ट्रायल
15 अप्रैल 2025 से 5 मई 2025 तक खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन की अंतिम समय सीमा 5 मई को रात 11:50 बजे तक तय की गई है।
इसके बाद 6 और 7 मई को कानपुर साउथ मैदान, किदवई नगर में ट्रायल सत्र आयोजित किए जाएंगे। ट्रायल शाम 4:30 बजे से 7:00 बजे तक होंगे। 9 मई से 11 मई तक चयनित खिलाड़ियों के लिए सुबह 8:00 बजे से विशेष कैंप का आयोजन भी किदवई नगर के साउथ मैदान पर होगा।
चयनित खिलाड़ियों का कैंप और उद्घाटन
चयनित खिलाड़ियों के लिए 15 मई से 17 मई तक प्रातः 6:00 बजे से प्रशिक्षण शिविर (कैम्प) लगाया जाएगा। टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन समारोह 18 मई को साउथ मैदान, किदवई नगर में सायं 5:00 बजे आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता के मैच 19 मई से 8 जून तक प्रतिदिन कानपुर साउथ मैदान, किदवई नगर में खेले जाएंगे। सभी मैचों का आयोजन नियमों और तय कार्यक्रम के अनुसार होगा। प्रबोध शर्मा ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर किसी कारणवश कार्यक्रम में किसी प्रकार का बदलाव किया जाता है, तो उसकी सूचना समय रहते संबंधित पक्षों को दी जाएगी।
खेल प्रतिभाओं को मिलेगा मंच
आयोजनकर्ताओं के अनुसार, इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य 12 वर्ष तक के युवा क्रिकेटरों को एक मजबूत मंच प्रदान करना है, जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें और भविष्य के लिए खुद को तैयार कर सकें। प्रतियोगिता में कानपुर समेत आसपास के जिलों के भी उभरते खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। नई प्रतिभाओं को आगे लाना ही इस टूर्नामेंट का मुख्य लक्ष्य है।