लखनऊ। मेजबान जेएनएमपीजी कॉलेज और क्रिश्चियन कॉलेज ने 51वीं श्रीमती सुंदरी देवी अंतर महाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गए मैचों में जीत के साथ सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया।
जेएनएमपीजी कॉलेज ग्राउंड पर जेएनएमपीजी कॉलेज ए ने विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज को एकतरफा 10 विकेट से रौंदा। विद्यांत कॉलेज पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 55 रन पर आल आउट हो गया। विकास दुबे ने सबसे ज्यादा 15 रन बनाए। जेएनएमपीजी ए से प्रखर तिवारी, अंकित यादव, अणर्व, प्रखर मिश्रा व रतन को दो-दो विकेट मिले।

जवाब में जेएनएमपीजी कॉलेज ए ने 6.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के नमन तिवारी (17) व यजत सिंह (32) की पारियों से जीत के लिए आवश्यक रनों का लक्ष्य पा लिया।
दूसरे मैच में लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज ने संकेत कुमार (87) के अर्धशतक से बीएसएनवी पीजी कॉलेज को 139 रन से मात दी।
इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व रणजी क्रिकेटर अंशुल कपूर व विशिष्ट अतिथि बीसीसीआई अंपायर एपी सिंह ने किया।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					