जुबिली न्यूज़ डेस्क
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की आज दूसरी बरसी है।आज ही के दिन जैश ए मोहम्मद के एक फिदायीन आतंकी ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे। पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर एक बार फिर आतंकी बड़े हमले की फ़िराक में थे लेकिन उनकी इस साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है।
दरअसल सुरक्षा बलों ने जम्मू में एक बस स्टैंड के पास 7 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया है। इतनी ज्यादा मात्रा में विस्फोटक मिलने के पीछे आतंकियों की कोई बड़ी साजिश का अंदेशा लगाया जा रहा है। हालांकि इस बारे में अभी विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है। .
वहीं जम्मू में आतंकी गतिविधियां तेज होने को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। लश्कर-ए-मुस्तफा के आतंकी मलिक की गिरफ्तारी, सांबा में सुरंग और हथियारों का मिलना इस बात की और संकेत देता है कि कश्मीर में खात्मे की कगार पर आतंकी संगठनों ने अब जम्मू में साजिशों को तेज कर दिया है।
बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने जम्मू बस अड्डे से 7 किलो विस्फोटक सामग्री के साथ एक संदिग्ध आतंकी को भी गिरफ्तार किया है, जो इस विस्फोटक को लेकर बस स्टैंड पहुंचा था। उसके पास एक बैग था जिसमें यह विस्फोटक सामग्री रखी गई थी।

सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों ने जम्मू कश्मीर में एक बड़ा हमला प्लान किया था। ऐसी आशंका है कि उनके निशाने पर जम्मू रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और जम्मू शहर का कोई मुख्य बड़ा बाजार था।यहां पर इसका इस्तेमाल किया जाना था।
ये भी पढ़े : अभियान पर अंकित होते प्रश्नचिंह
बता दें कि खुफिया एजेंसियों ने इसको लेकर पहले ही एक अलर्ट जारी कर दिया था कि जम्मू कोई बड़ा आतंकी हमला हो सकता है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पकड़ा गया संदिग्ध आतंकी कश्मीर का रहने वाला है। हाल ही में जो आतंकी पकडे गये थे। उसके तार भी इससे जुड़े हुए हैं और यह सभी मिलकर अलग-अलग समय पर एक बड़ा हमला आज के दिन करने वाले थे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
