जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा संतोष मांझी ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रानावत को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर औकात है तो यह भाषा बिहार में बोलकर दिखाओ. मुंह कीचड़ में न डुबो दिया तो कहना.

दीपा के पति संतोष बिहार सरकार में अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री हैं. दीपा ने ट्वीट कर कहा है कि कंगना रानौत को पता नहीं है कि एकरा जइसन कलमुंही के हमनी बिहारी गोबर पाथने लायक भी नहीं बुझते हैं. पद्मश्री सम्मान मिल गया तो शहीदों को अपमानित करने लगी. अरे ओ देशद्रोही कंगना, अगर औकात है तो ई भाषा बिहार में बोलकर दिखाव, मुंह कीचड़ में ना डूबा दिए तो कहना. लतखोर, सूर्पनखा की बहन कंगना.
कंगना ने 1947 की आज़ादी को भीख में मिली आज़ादी बताया था. जिसका चौतरफा विरोध हो रहा है. कई राजनेताओं ने कंगना के बयान को देशद्रोह की श्रेणी में रखा है.
यह भी पढ़ें : पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर उतरेंगे राफेल और सुखोई जैसे लड़ाकू विमान
यह भी पढ़ें : महंत आनंद गिरी की आवाज़ का सैम्पल लेगी सीबीआई
यह भी पढ़ें : अयोध्या में शुरू हुई 14 कोसी परिक्रमा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : आज़ादी पद्मश्री नहीं है जो भीख में मिल जाए
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					