Thursday - 11 January 2024 - 10:40 PM

मांझी के अपशब्द ! पंडितों को लेकर बोले- हमारे यहां का खाते नहीं, सिर्फ नगद मांगते हैं

जुबिली स्पेशल डेस्क

पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल जीतन राम मांझी अक्सर विवादित बयान की वजह से सुर्खियों में आ जाती है।

कभी अपनी सरकार पर सवाल उठाते हैं तो कभी किसी पर विवादित बयान देकर सुर्खियों में आ जाते हैं। अब उन्होंने ऐसा कुछ बोल दिया है जिसके बाद विवाद होना तय माना जा रहा है। दरअसलम उन्होंने अब पंडितों को लेकर ऐसा बोल दिया है जिससे बवाल होने की संभावना है। जीतन राम मांझी ने अपने भाषण के दौरान पंडितों के लिए अपशब्द का प्रयोग किया था।

पटना में भुइयां मुसहर सम्मेलन में शनिवार बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी पहुंचे थे और वहां पर भाषण दे रहे थे। मांझी ने कहा, “आजकल गरीब तबके के लोगों में धर्म की परायणता ज्यादा आ रही है। सत्यनारायण भगवान की पूजा का नाम हम लोग नहीं जानते थे. **** अब हर टोला में हम लोगों के यहां सत्यनारायण भगवान पूजा होती है. इतना भी शर्म लाज नहीं लगता है कि पंडित **** आते हैं और कहते हैं कि कुछ नहीं खाएंगे आपके यहां…बस कुछ नगद दे दीजिए।

यह भी पढ़ें : शिल्पा शेट्टी से भी निकले सुकेश के सम्बन्ध

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : गुनाह के सबूत हैं गवाह हैं मगर माई फुट

 हाल ही में उनका एक बयान शराबबबंदी को लेकर वायरल हुआ था पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने दावा किया था कि राज्य में धनवान और रसूख वाले लोग जैसे- आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, इंजीनियर रात में शराब पीते हैं।

बिहार में शराबबंदी को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. इन सबके बीच पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने बड़ा बयान दिया है. मांझी ने बिहार में पूर्ण शराबबंदी के दावे की पोल खोलते हुए कहा कि राज्य में धनवान और रसूख वाले लोग जैसे- आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, इंजीनियर रात में शराब पीते हैं।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com