जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार की राजनीति अब सवाल सिर्फ इतना है अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा। इसको लेकर कई तरह के कयास लग रहे है। बिहार में nda की प्रचंड जीत के बाद अगली सरकार की तस्वीर साफ हो गई है।
दरअसल मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी सस्पेंस खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बीजेपी ने बिहार में नंबर वन पार्टी बनने का गौरव हासिल किया है और अब अपना मुख्यमंत्री बिहार में देखना चाहती है और लेकर लोकल लेवल पर चर्चा है।
इसी बीच जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर ऐसा पोस्टर शेयर किया है, जिससे बीजेपी की नींद उड़ना तय माना जा रहा है। इसके साथ जेडीयू की पोस्ट ने राजनीतिक गलियारों में नई चर्चा छेड़ दी है।
जेडीयू द्वारा जारी इस पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बड़ी तस्वीर लगी है, जिसके साथ लिखा है, “बिहार है खुशहाल, फिर से आ गए नीतीश कुमार”. इसके साथ कैप्शन में पार्टी ने टिप्पणी की, “खुशहाल है बिहार… सुरक्षित है बिहार” इस ताजा पोस्ट के साथ ही जेडीयू ये बताना चाहती है कि फिलहाल बिहार में नीतीश के अलावा कोई दूसरा चेहरा कबूल नहीं है
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
