Wednesday - 1 October 2025 - 7:29 PM

जेडीयू विधायक संजीव कुमार आरजेडी में हो सकते हैं शामिल

जुबिली स्पेशल डेस्क

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की राजनीति में हलचल और तेज हो गई है। ताज़ा राजनीतिक समीकरणों के बीच चर्चा है कि जनता दल यूनाइटेड (JDU) को एक बड़ा झटका लग सकता है। जानकारी के अनुसार, खगड़िया के परबत्ता से विधायक और जेडीयू के फायरब्रांड नेताओं में गिने जाने वाले डॉ. संजीव कुमार राजद (RJD) का दामन थाम सकते हैं।

सूत्रों का कहना है कि डॉ. संजीव हाल ही में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात कर चुके हैं और दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। माना जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद संजीव कुमार का राजद में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है।

3 अक्टूबर को बदल सकते हैं सियासी ठिकाना

खबर है कि आगामी 3 अक्टूबर को खगड़िया के गोगरी में राजद की एक बड़ी सभा होगी। इस कार्यक्रम में तेजस्वी यादव की मौजूदगी में डॉ. संजीव कुमार औपचारिक रूप से आरजेडी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं।

क्यों नाराज चल रहे थे डॉ. संजीव?

पिछले कुछ समय से संजीव कुमार का जेडीयू से रुख तल्ख़ बना हुआ था। कई मौकों पर उन्होंने पार्टी नेतृत्व पर खुलकर सवाल उठाए। जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन छोड़कर एनडीए का साथ देने का ऐलान किया था, उस समय भी संजीव कुमार का तेवर सुर्खियों में रहा था।

इतना ही नहीं, ईओयू ने उनसे विधायकों की खरीद-फरोख्त से जुड़ी एक जांच में पूछताछ भी की थी। बावजूद इसके, परबत्ता क्षेत्र में उनकी पकड़ मज़बूत मानी जाती है।

आरजेडी को मिलेगा फायदा?

अगर डॉ. संजीव कुमार जेडीयू को छोड़कर राजद में शामिल होते हैं तो इसका सीधा असर खगड़िया और आसपास के इलाकों की राजनीति पर पड़ेगा। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि उनकी एंट्री से राजद को भूमिहार समुदाय में बड़ा फायदा मिल सकता है, जिससे आगामी चुनावी समीकरण पूरी तरह बदल सकते हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com