जुबिली न्यूज डेस्क
केंद्र सरकार द्वारा भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न सम्मानित करने का एलान किया गया है. इस पर राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया पोस्ट पर जवाब देते हुए जयंत ने लिखा- दिल जीत लिया!

केंद्र के इस फैसले पर रालोद के प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न देना किसान मजदूर और उनके करोड़ों अनुयायियों के लिए यह एक सुखद पल है, आज का दिन त्योहार से काम नहीं. चौधरी चरण सिंह जी के करोड़ों अनुयाई हर्षित हैं.
भारत रत्न देने के लिए आपका कोटि-कोटि धन्यवाद
अग्रवाल ने कहा कि किसान गरीबों नौजवानों की आवास चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न देने के लिए आपका कोटि-कोटि धन्यवाद. उन्होंने लिखा- चौधरी चरण सिंह जी देश की तरक्की के लिए एक विचारधारा के रूप में काम कर रहे हैं उनको भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए हम भारत सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं.
ये भी पढ़ें-स्वामिनाथन, चौधरी चरण सिंह और नरसिम्हा राव को भारत रत्न, मोदी सरकार का बड़ा ऐलान
रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न देने पर भारत सरकार व प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का ह्रदय से आभार किसानों का वर्षों पुराना सपना पूरा हुआ !
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
