Tuesday - 6 May 2025 - 9:40 PM

जतिन वर्मा बने यूपी फेंसिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष, अभिजीत सरकार होंगे वरिष्ठ उपाध्यक्ष

लखनऊ। यूपी फेंसिंग एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा की बैठक का आयोजन मंगलवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम के मीटिंग हाल में किया गया। इस बैठक में संघ के रिक्त पदों को मनोनयन के माध्यम से भरा गया और साथ में अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार किया गया।
बैठक में लखनऊ के खेल प्रमोटर जतिन वर्मा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। यह पद निवर्तमान अध्यक्ष पंकज सिंह (भाजपा विधायक) द्वारा पद छोड़ने के चलते रिक्त हुआ था। इसी के साथ वरिष्ठ खेल प्रशासक अभिजीत सरकार वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर चुने गए।
बैठक में उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के पर्यवेक्षक  के तौर पर महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय व खेल विभाग के पर्यवेक्षक के तौर पर लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अनिमेष सक्सेना की गरिमामयी मौजूदगी रही। इस बैठक में एसोसिएशन के दो तिहाई सदस्यों ने मौजूदगी दर्ज कराई जिनमें से कई सदस्यों ने वर्चुअली मौजूदगी दर्ज कराई। बैठक में डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने ‘खेलो इंडिया’ योजना से समन्वय स्थापित कर स्कूल स्तर पर फेंसिंग को बढ़ावा देने कें लिए योजना बनाने की सलाह दी।

बैठक में गत वर्ष की गतिविधियों की समीक्षा, वार्षिक लेखा-जोखा की स्वीकृति, महासचिव की रिपोर्ट का प्रस्तुतीकरण तथा आगामी वर्ष के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष जतिन वर्मा ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों, विशेषकर ग्रामीण अंचलों में फेंसिंग के प्रचार-प्रसार एवं खिलाड़ियों की उल्लेखनीय उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने खेल के प्रोत्साहन के लिए दो आपरेट्स मशीन एसोसिएशन को देने की घोषणा की।
सचिव यूजिन पाल ने वर्ष 2024-25 में आयोजित प्रशिक्षण शिविरों, जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं एवं प्रतिभा खोज कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस बैठक में यूपी फेंसिंग एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मनीष त्रिपाठी, उपाध्यक्ष अवधेश शुक्ला, लखनऊ फेंसिंग एसोसिएशन की सचिव आशिया खातून, कानपुर से नीलेश मौर्या, अयोध्या से विजेंद्र सिंह, हरदोई से गोपाल नारायण मिश्रा भी मौजूद रहे।  बैठक का समापन धन्यवाद प्रस्ताव एवं उत्तर प्रदेश में तलवारबाजी खेल को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने के संकल्प के साथ किया गया।
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com