जुबिली स्पेशल डेस्क
टोक्यो। जापान से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। दरअसल जानकारी के मुताबिक वहां पर भूकंप की खबर है और इसकी तीव्रता करीब 7.5 मापी गई है।
इतना ही नहीं भूकंप आने के बाद पूरे इलाके में सुनामी की चेतावनी जारी करनी पड़ी है क्योंकि जापान के तटों पर 1.2 मीटर ऊंची सुनामी की लहरें टकराई हैं।
स्थानीय मीडिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि उत्तरी मध्य जापान में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया है और लोग पूरी तरह से एक बार डर और सहम गए है।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने इशिकावा, निगाटा और टोयामा प्रान्त के तटीय क्षेत्रों में सुनामी की लेकर सावधान किया गया है। मौसम विभाग की माने तो भूकंप के कारण 5 मीटर तक ऊंची लहरें इशिकावा प्रान्त में नोटो तक पहुंच रही है। ऐसे में सुनामी आने का खतरा एक बार फिर मंडरा रहा है।
जापान के पब्लिक ब्रॉडकास्टर एनएचके की रिपोर्ट में बताया गया है कि इशिकावा प्रान्त में वाजिमा शहर के तट पर 1 मीटर से अधिक ऊंची लहरें देखने को मिली है। ऐसे में सुनामी आने का खतरा है और लोगों को सावधान किया जा रहा है जबकि होकुरिकु इलेक्ट्रिक पावर ने कहा कि वह अपने परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में किसी भी अनियमितता की जांच कर रहे हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
