जुबिली न्यूज डेस्क
Janmashtami 2022 : इस साल हर त्योहार के डेट को लेकर कंफ्यूजन रहा है। इस बार हर त्योहार दो दिन मनाया गया है. रक्षा बंधन के जैसे जन्माष्टमी की डेट को लेकर भी कंफ्यूजन है. कुछ लोगों का मानना है कि इस साल जन्माष्टमी 18 अगस्त को मनाई जाएगी, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि इस साल जन्माष्टमी का पर्व 19 अगस्त को मनाया जाएगा. ऐसे में आइए जानते हैं इस साल 18 या 19 अगस्त कब मनाई जाएगी जन्माष्टमी, पूजा विधि, भोग और शुभ मुहूर्त.

इस दिन मनाया जाता है जन्माष्टमी
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. माना जाता है कि श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर रोहिणी नक्षत्र में हुआ था.

18 या 19 अगस्त कब है जन्माष्टमी?
ज्योतिषविदों से मिली जानकारी के मुताबिक इस साल अष्टमी तिथि 18 अगस्त की रात 9 बजकर 20 मिनट से शुरू होगी और 19 अगस्त को रात 10 बजकर 59 मिनट तक रहेगी. निशीथ पूजा की अवधि 18 अगस्त को रात 12 बजकर 3 मिनट से लेकर 12 बजकर 47 मिनट तक रहेगी. ऐसे में पूजा करने के लिए कुल 44 मिनट का समय मिलेगा. वहीं, पारण 19 अगस्त सुबह 5 बजकर 52 मिनट के बाद होगा. ऐसे में इस साल 18 अगस्त को ही जन्माष्टमी का व्रत रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें-अधिकांश दुनिया ले रही ज़हरीली हवाओं में सांस
ये भी पढ़े-राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, इस फैसले का जमकर किया विरोध
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
