न्यूज डेस्क
देश एक ओर जहां कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहा तो वहीं कश्मीर में सुरक्षा बल आतंकियों के मंसूबे को नाकाम करने में जुटे हैं। 24 घंटे के अंदर हंदवाड़ा में दूसरी बार सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है।
जानकारी के अनुसार इस एनकाउंटर में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए हैं। सुरक्षा बलों ने इस दौरान एक आतंकी को भी मार गिराया है। दरअसल, रविवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों को आतंकियों का इनपुट 6 दिन पहले 28 अप्रैल को सबसे पहले मिला था। तभी से जवान उनके पीछे पड़े थे।

बता दें कि इससे पहले रविवार को भी हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें कर्नल, मेजर और 3 जवान शहीद हो गए थे। वहीं सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को भी ढेर किया था।
इस ऑपरेशन में 21-राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा शहीद हुए। कर्नल आशुतोष कई सफल ऑपरेशन के हिस्सा रहे थे। इसके अलावा इसमें मेजर अनुज सूद भी शहीद हुए।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
